
प्रयागराज
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज, मेडिकल चौराहा, रामबाग-प्रयागराज में संचालित कोचिंग सेण्टर का शिपू गिरि (आई0एस0एस0), मुख्य विकास अधिकारी महोदय, प्रयागराज द्वारा सायं काल 06ः45 बजे निरीक्षण किया गया। तत्समय पर्यावरण विषय की कक्षायें संचालित पायी गयी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रतियोगी छात्र/छात्राओं के साथ सीधे संवाद करते हुये उन्हे उनके लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सलाह दी गयी तथा उनका अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुये छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी हेतु ऑनलाइन साइट एवं किताबों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
निरीक्षण के समय त्रिनेत्र कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रयागराज, रवि प्रकाश यादव, सहायक विकास अधिकारी तथा पुष्कर सिंह, वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।
15 total views