
मऊ
जिले के कोपागंज थाना के इंदारा गांव के बनसप्ती के पास सिवान में शनिवार की देर रात एक युवक घायल अवस्था मे मिला।
स्थानीय लोगो ने परिजनों को सूचना देते हुए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।मृतक की पहचान पूर्वविधायक का प्रपोत्र हिमांशु सिंह उर्फ विट्टू सिंह पुत्र स्वर्गीय भगत सिंह के रूप में हुई है।परिजनों ने कोपागंज थाना क्षेत्र में तहरीर दिया है।
कोपागंज थाना के हिमांशू सिंह उर्फ विट्टू सिंह लेरो दोनवार गाँव के मूल निवासी है। मृतक हिमांशू सिंह जन्म से ही वह घोसी कस्बा के डाक कस्बा में अपनी बुआ के साथ रहता था।मिली जानकारी के अनुसार हिमांशू सिंह उर्फ बिट्टू को शनिवार की देर शाम 6 बजे अपने बुआ के घर घोसी से अपने दोस्तों के बुलाने पर घर से निकल गया। मृतक के बुआ पुष्पा सिंह ने बताया कि हिमांशू कहां की 1 घंटा बाद अभी आ रहा हूं।
लेकिन कई बार फोन करने पर उसका फोन नहीं उठ रहा था।तो मैं समझ गई की मेरा बेटा किसी परेशानी में हैं।मै बहुत परेशान थी। तभी अचानक हिमांशू के फोन से ही हमारे नम्बर पर फोन आया की हिमांशू गंभीर रूप से घायल अवस्था में इंदारा गांव के पास पड़ा है।वह अपना नाम नही बताया।परिजनों ने घायल हिमांशू को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए और कार्यवाही करते हुए एक दर्जन लोगो को हिरासत में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक की मां संगीता सिंह ने कोपागंज थाना में तहरीर दिया है।घटना को लेकर कोपागंज एसओ अमित मिश्रा का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है
9 total views