
मऊ
अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु एम0डी0ए0 अभियान 2023 अंतर विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान डी0एम0ओ0 वेदी यादव द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस एम0डी0ए0 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया अभियान 10 फरवरी से 27 फरवरी तक चलाया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर भ्रमण कर संक्रमित या फाइलेरिया से संबंधित लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों जिसमें 0 से 2 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों को दवा खिलाई जाएगी। एम0डी0ए0 अभियान के लिए जनपद में 2062 टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर पालिका, कार्यक्रम विभाग, समाज कल्याण एवं जिला पूर्ति विभाग द्वारा इस अभियान में मुख्य रूप से सहयोग करेंगे। उन्होंने फाइलेरिया रोग के लक्षण के बारे में बताया कि पैर, हाथ, अंडकोष, योनी, स्तन में सूजन आदि हो सकते हैं। यह रोग मच्छर के काटने से होता है रक्तदान के समय मच्छरों से एल 3 लारवा रक्त प्रवाह में चले आते हैं। साथ ही बचाव के संबंध में बताया कि नियमित रूप से अपने आस पास की जगहों की साफ-सफाई मच्छरों के काटने से बचें। अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त विभागों के विभागाध्यक्षो को आवश्यक निर्देश जारी करा दें जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचे तो किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीमें उपस्थित रही
9 total views