
थाना कटराबाजार के एन0डी0पी0एस0 एक्ट में वांछित 25,000/- हजार का इनामिया अभियुक्त अपने 03 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार, कब्जे से 04 किलो 550 ग्राम अवैध गाँजा बरामद-
कटरा बाजार गोंडा
शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम रात्रिगस्त को दौरान अभियुक्तगण 01. शमशाद अली उर्फ मुन्ना 02. नवनीत गोस्वामी 03. अविनाश गोस्वामी 04. अंसार अहमद को गिरफ्तार कर जमातलाशी में 04 किलो 550 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0नगर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त शमशाद अली उर्फ मुन्ना थाना कटराबाजार में पंजीकृत मु0अ0स0 560/22 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में वाछिंत था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. शमशाद अली उर्फ मुन्ना पुत्र वकील निवासी गंगादीनपुरवा मौजा बीरपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. नवनीत गोस्वामी पुत्र रमेश गोस्वामी निवासी कटहरिया मदईया थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
03. अविनाश गोस्वामी पुत्र रामअनुग्रह गोस्वामी निवासी कटहरिया मदईया थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
04. अंसार अहमद पुत्र इसरार अहमद निवासी दलाल मोहल्ला कस्बा व थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0 33/23, धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
बरामदगी-
01. 04 किलो 550 ग्राम अवैध गाँजा बरामद।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 प्रतीक पाण्डेय मय टीम थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।
02. एस0ओ0जी0 टीम जनपद गोण्डा
36 total views