
लखनऊ में चिनहट पुलिस ने शुक्रवार को एक जालसाज नेता को गिरफ्तार किया है। खुद को कांग्रेस का नेता बताने वाले तैय्यब अंसारी उर्फ एमटी पर लोकसभा का टिकट दिलाने का झांसा देकर कई साल तक दुष्कर्म करने, लाखों रुपये ठगने का केस दर्ज है। पुलिस ने खुद को कांग्रेस का नेता बताने वाले आरोपी को बरेली के होटल मोतीमहल बड़ी काली बाड़ी से गिरफ्तार किया है। वह खुद को कांग्रेस से राज्यसभा का सदस्य बताता था।
एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी 52 साल के तैय्यब अंसारी मड़ियांव के मोहिबुल्लापुर का रहने वाला है। वह खुद को कांग्रेस पार्टी का राज्यसभा सदस्य बताता था। पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ पिछले साल चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि तैय्यब ने उसे लोकसभा में टिकट दिलाने का आश्वासन दिया था। इसके बदले में उसने लाखों रुपये ऐंठे। शारीरिक शोषण करता रहा। जब टिकट नहीं दिला पाया तो विरोध कर रुपयों की मांग की।
इस पर उसने राज्यसभा सदस्य बनवाने का आश्वासन देता रहा और रुपयों के नाम पर टाल मटोल करता रहा। रुपये वापसी का जब दबाव बनाया तो वह धमकाने लगा था। पीड़िता ने बीते साल तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित तैय्यब की लोकेशन बरेली मिली थी। पुलिस टीम भेजकर लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई तो वह बरेली में बड़ी काली बाड़ी के पास स्थित होटल मोती महल के कमरा नंबर 110 में मिला। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
5,342 total views