
गोरखपुर जिले में गैंगस्टर के 100 से अधिक मुकदमे दर्ज करके 402 बदमाशों की गर्दन दबोचने का पुलिस दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि इससे गंभीर किस्म के अपराधों में कमी आई है। लेकिन एक सच यह भी है कि चोरी और छिनैती जैसे अपराध पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।
पुलिस अफसरों का कहना है कि निरोधात्मक कार्रवाई से गंभीर अपराध का ग्राफ घटा है। एनसीआर की जगह एफआईआर दर्ज करने से पहले तो अपराधों की संख्या बढ़ी, लेकिन अब घटने लगी है। अफसरों के दफ्तर पहुंचने वाले फरियादियों की संख्या 200 से घटकर रोजाना अब 40 रह गई है
गोरखपुर रेंज के आईजी जे रविंद्र गौड़ बताते हैं कि गंभीर अपराध के मामले घटे हैं। मंडल में हत्या, गैर इरादतन हत्या, मारपीट जैसे मामलों में पांच साल की तुलना की जाए तो 50 फीसदी की गिरावट आई है। चोरी की घटनाएं भी पिछले वर्षों की तुलना में घटी हैं, लेकिन रुक नहीं पाई हैं।
गोरखपुर रेंज के आईजी जे रविंद्र गौड़ ने कहा कि नए साल में पुलिस को लक्ष्य दिया गया है कि वह गंभीर अपराध को रोकने के साथ ही चोरी की घटनाओं पर विशेष काम करें। रेंज के सभी पुलिस कप्तान को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।
सेवा, सुरक्षा और सुनवाई के मंत्र से काम करेगी पुलिस
21 total views