
अलीगढ़ में कपड़े की फेरी लगाने वाले युवक की लूट के दौरान हत्या के खुलासे पर सवाल उठने के बाद पुलिस हरकत में है। हालांकि यह मामला पिछले दिनों अधिकारियों के संज्ञान में आ गया था और तत्कालीन एसओ सहित आरोपी पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई हो चुकी है। अब अदालत का आदेश पहुंचने पर संभवत: आज सोमवार को मुकदमा हो जाएगा। इधर, इस मामले में पुलिस अग्रिम विवेचना के लिए पहले ही न्यायालय में रिपोर्ट दे चुकी है, ताकि उन दोनों आरोपियों के नाम निकाले जाएं, जो गलत नामजद किए गए हैं।
दादों के मामले में सीजेएम न्यायालय द्वारा झूठा मुकदमा खोलने के आरोपी तत्कालीन एसओ अजब सिंह सहित दस पुलिसकर्मियों पर मुकदमे का आदेश किया गया है। यह मामला करीब दो माह पहले जिला पुलिस के अधिकारियों के संज्ञान में तभी आ गया था, जब अदालत स्तर से रिपोर्ट आदि तलब की गई। इस पर कार्यवाहक एसपी देहात से एसएसपी द्वारा जांच कराई गई। जिसमें अजब सिंह को दोषी मानते हुए विभागीय कार्रवाई कर मिस कंडक्ट लगाई गई और गैर जनपद तबादला रिपोर्ट भी दी। इसी आधार पर अजब सिंह का एटा तबादला हुआ। साथ में न्यायालय में नए तथ्यों के साथ रिपोर्ट दी, जिसमें अग्रिम विवेचना में दोनों के नाम हटाए जाने की बात कही गई। न्यायालय से केश डायरी मिलने पर दोनों के नाम निकालकर फिर से केश डायरी वापस की जाएगी।
बता दें कि 24 जनवरी 2021 को हुई नरेंद्र नाम के युवक की हत्या में पुलिस ने 14 जुलाई 2021 को महुआखेड़ा क्षेत्र के गांव याकूतपुर निवासी भगवती उर्फ कालीचरण को जेल भेजा था। यह भी खुलासा किया था कि कालीचरन ने यह हत्या कोमल निवासी इगलास, विजेंद्र निवासी हसायन, हाथरस व टीटू निवासी पहासू, बुलंदशहर के साथ मिलकर की। मगर कालीचरन की पत्नी ने न्यायालय में यह कहते हुए अर्जी दायर की कि उसका पति लोधा के वर्ष 2020 के गैंगस्टर के एक मुकदमे में 13 अक्टूबर 2020 से 27 जनवरी 2021 तक जेल में था। ऐसे में वह 24 जनवरी को नरेंद्र की हत्या कर लूट कैसे कर सकता है। इसी आधार पर मुकदमे का आदेश हुआ है। जिसमें तत्कालीन एसओ अजब सिंह के अलावा एसआई राकेश कुमार, हरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार राठौर, सिपाही मनीष, शिवम यादव, संतोष कुमार, अरुण, नितिन व मनोज आरोपी हैं।
इस मामले में कुछ माह पहले तथ्य सामने आया था। विभागीय जांच में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर पूर्व में कार्रवाई हो चुकी है। अब आदेश के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बाकी न्यायालय को रिपोर्ट भी जा चुकी है। – पलाश बंसल, एसपी देहात
33 total views