
अलीगढ़ के थाना सासनी गेट के अंतर्गत सराय सुल्तानी में एक ढावे पर दो समुदाय के लोग खाना खा रहे थे। किसी बात को लेकर दोनों समुदाय में पहले हाथापाई हुई। जिसके बाद मामला इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ।
पथराव के बाद आगरा रोड स्थित मदार गेट चौराहे व हाथरस अड्डे से सभी वाहन को रोक दिया गया।
घटना की सूचना पर पुलिस बल की गाड़ियां पहुंचना शुरू हो गईं हैं। पुलिस मामले को समझा बुझाकर शांत करने में लगी है। पथराव की सूचना पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नेथानी, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत, भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत पहुंच गए।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना थी। मौके पर पुलिस-फोर्स को भेजा गया है। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है, पर सभी सुरक्षित हैं। तहरीर प्राप्त होते ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
21 total views