
-
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न।
-
पेंशन योजना के तहत आधार सीडिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश।
मऊ
जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कार्यो की समीक्षा की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की लंबित परियोजनाओं, हकीकतपुर में बन रहे सद्भाव मंडप, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में निर्माणाधीन बालिका छात्रावास मद में शासन द्वारा अवशेष धनराशि क्रमशः 28 लाख एवं 75 लाख रुपए अवमुक्त कर दी गई है। जिलाधिकारी ने धनराशि उपलब्ध होने के उपरांत कार्यदाई संस्थाओं को तत्काल निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बन रहे बालिका छात्रावास को 31 मार्च तक हैंडोवर कराने के भी निर्देश दिए ताकि आगामी शैक्षिक सत्र से वहां बालिकाएं निवास कर सके। जिलाधिकारी ने राजकीय आईटीआई में निर्माणाधीन महिला आईटीआई के कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।वहीं राजकीय आईटीआई में वर्तमान वित्त वर्ष में स्वीकृत परियोजना वर्कशॉप, सीसी रोड व ड्रेनेज सिस्टम, जिसमें शासन द्वारा ₹470 लाख आवंटित किए गए हैं,के कार्यों को भी तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन 22 जनवरी 2023 को विकास खंड परदहा में निर्धारित है।अब तक 200 जोड़ों का आवेदन प्राप्त हो चुका है। जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह के दौरान जोड़ों को किए जाने वाले सामानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के दौरान अभी भी कुछ लाभार्थियों के आधार सीडिंग ना होने पर जिलाधिकारी ने इसे शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।साथ ही लाभार्थियों का आधार सीडिंग ना होने के कारण पेंशन बंद ना हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए।राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण करते हुए अग्रसारित आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी समय से जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश समस्त उप जिला अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं किन्नर कल्याण योजना के संबंध में भी विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित लोग भी उपस्थित थे
8,715 total views