
-
एक कम्पनी में जमा कराया था पैसा
-
कोतवाली देहात ने शुक्रवार किया हत्या का खुलासा
इक़बाल शाह
गोण्डा।
कोतवाली देहात खोरहंसा पुलिस चौकी क्षेत्र में वसीम उर्फ बब्लू की हत्या को लेकर पुलिस ने शुक्रवार खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आला कत्ल सामान बरामद किया है।
बीते सोमवार की रात आरोपियों ने रुपयों के लेनदेन को लेकर वसीम उर्फ बब्लू की गला कसकर हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया था।
मामले में मृतक के भाई शमीम उर्फ गुड्डू ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसको लेकर एसपी आकाश तोमर ने टीम गठित कर मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही थी। शुक्रवार जिले की पुलिस ने एएसपी शिवराज ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक वसीम उर्फ बब्लू ने एक कम्पनी में आरोपियों का पैसा जमा कराया था। जो वह कम्पनी भाग जाने से उसमें लगा आरोपियों का पैसा भी डूब गया।
जिसको लेकर आरोपियों ने बब्लू से कई बार रुपया वापस मांग रहे थे। पुलिस के मुताबिक रुपया वापस न मिलने के कारण आरोपियों ने सोमवार की रात हत्या की घटना का अंजाम दिया। जिस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डड़वा कानूनगों के इमरान हुसैन व फिरोजपुर के फरहान उर्फ सोनू समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से आलाकत्ल सामान बरामद किया है।
9,410 total views