
मऊ
उत्तर प्रदेश विधान परिषद खंड स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन- 2023 गोरखपुर- फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन- 20 23 के लिए पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण अपर जिलाधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुआ। गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन-2023 के लिए कुल 19 मतदान स्थल जनपद में बनाए गए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में समस्त मतदान कार्मिकों को विस्तार से अवगत कराया गया। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन-2023 का मतदान दिनांक 30 जनवरी 2023 को प्रातः 8:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक निर्धारित है। जिसके लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी दिनांक 29 जनवरी,2023 को कलेक्ट्रेट परिसर से की जाएगी। गोरखपुर- फैजाबाद निर्वाचन में जनपद में कुल 21163 मतदाता है, जिसमें महिला 7569 एवं पुरुष 13594 हैं। निर्वाचन कार्य को कुल 21 पोलिंग पार्टियां (रिजर्व सहित) संपन्न कराने हेतु बनाई गई हैं। गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सेक्टर/जोनल एवं माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की जा चुकी है
11,209 total views