
-
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण
-
समस्त बंदियों एवं परिसर स्थित संदिग्ध स्थलों की हुई सघन तलाशी
मऊ
जिला अधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में जिला कारागार की सघन तलाशी की कार्यवाही की गई। इस दौरान सीओ सिटी सहित पर्याप्त संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बल ने जिला कारागार परिसर स्थित समस्त बैरकों एवं अस्पताल की सघन तलाशी ली। पुरुष एवं महिला बैरको में रहने वाले समस्त बंदियों सहित उनके सामानों की भी सघन जांच की गई। जिला कारागार परिसर में ही स्थित अस्पताल में भर्ती बंदियों की भी तलाशी पुलिस बल द्वारा की गई। इसके अलावा परिसर स्थित संदिग्ध स्थानों की भी बारीकी से जांच की गई। पूरी तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक एवं गैर कानूनी समान जिला कारागार में नहीं पाया गया।
जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को सीसीटीवी कैमरो की अनवरत सक्रियता बनाए रखने के साथ ही कारागार परिसर में किसी भी तरह कि कोई भी आपत्तिजनक एवं गैर कानूनी सामान न पहुंचने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा बंदियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सारी सुविधाएं भी सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण एवं सघन तलाशी अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे, सीओ सिटी श्री धनंजय मिश्रा सहित पर्याप्त संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मी भी थे
529 total views