
-
जिलाधिकारी ने बृहद गौ संरक्षण केंद्र बगली पिजड़ा का किया आकस्मिक निरीक्षण
-
परिसर में गंदगी पाए जाने पर ग्राम सचिव को लगाई कड़ी फटकार, दी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी
मऊ
जिला अधिकारी अरुण कुमार ने विकासखंड परदहां के ग्राम बगली पिजड़ा स्थित वृहद गौ आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस बृहद गौ आश्रय स्थल में वर्तमान में 264 गोवंश संरक्षित है।
निरीक्षण के दौरान परिसर में व्याप्त गंदगी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने ग्राम सचिव को इसमें तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर तैनात सफाई कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए ग्राम सचिव को अगले 1 सप्ताह तक नियमित रूप से साफ- सफाई कर फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। साफ सफाई की नियमित निगरानी करने के भी निर्देश जिलाधिकारी ने गौ आश्रय स्थल के नोडल अधिकारी तहसीलदार सदर को दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस गो आश्रय स्थल के सभी पशुओं का टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में सभी पशु स्वस्थ हैं।जिलाधिकारी ने वहां पर उपलब्ध भूसे एवं पशुओं के पानी पीने की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने परिसर के खाली जगह में बैरिकेटिंग कर हरे चारे की व्यवस्था भी करने के निर्देश ग्राम सचिव को दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत निधि से आश्रय स्थल की लेवलिंग कराने, बैरिकेटिंग की व्यवस्था दुरुस्त कराने तथा नियमित साफ सफाई कराने के भी निर्देश ग्राम सचिव को दिए। इस दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों से भी जिलाधिकारी ने उनकी समस्याएं सुनी और उसके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एम एम प्रसाद,तहसीलदार सदर उमेश सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी परदहां सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे
1,623 total views