
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर
भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित प्रवास कार्यक्रम बार्डर विलेज सम्पर्क अभियान के अंतर्गत प्रदेश मंत्री,प्रभारी दीपक पटेल मल्ल ने करहिया और चेतरा ग्राम सभा में प्रवास किया।
इस दौरान उन्होंने ने जनसपंर्क एवं संगोष्ठी के माध्यम से पार्टी के विचारों को जन जन तक पहुँचाया एवं लोगो की समस्याये सुनी,एवं ग्राम सभा के लोगो ने प्रदेश मंत्री जी को ज्ञापन के माध्यम सीमावर्ती क्षेत्रीय समस्या से अवगत कराया।
कार्यक्रम प्रभारी,जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भारत के अंतिम छोर तक विकास पहुंच रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी अजय चौधरी,जिला उपाध्यक्ष नीलेश चौधरी,मंडल अध्यक्ष पकड़ी राहुल गुप्ता,दीप चंद साहनी,विजय कुमार गुप्ता,ग्राम प्रधान -करम हुसैन,(करहिया) ग्राम प्रधान- किस्मत अली (चेतरा),राजेन्द्र शर्मा ,सुग्रीव गुप्ता,श्यामलाल यादव ,जटाशंकर, आयुष सहित ग्राम सभा के जनमानस एवं पदाधिकारी गण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[1/22, 3:08 PM] Waqar Movies Khan: बॉर्डर विलेज संपर्क अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा ने किया प्रवास,भारत के अंतिम छोर तक पहुंच रहा विकास
1,777 total views