प्रयागराज
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया है कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कल दिनांक 23 जनवरी 2023 को सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जिला स्तर पर सुभाष चंद्र बोस चौराहा सिविल लाइंस एवं सुभाष चौराहा सिविल लाइन से चारों दिशाओं में जाने वाले मार्गो जैसे सुभाष चौराहे से पत्थर गिरजाघर ,सुभाष चौराहा से विवेकानंद चौराहा होते हुए महाराणा प्रताप चौराहा तक ,सुभाष चौराहा से हनुमान मंदिर होते हुए सीएमपी डिग्री कॉलेज तक, सुभाष चौराहा से डीआरएम ऑफिस होते हुए एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज चौराहे तक।
मानव श्रृंखला का निर्माण जनपद स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी /कर्मचारी एनजीओ ,स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों ,एनएसएस ,एनसीसी, स्काउट गाइड ,उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में सहभागिता की जा रही है। मानव श्रृंखला हेतु समस्त प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल पर 10:30 बजे तक अनिवार्य रूप से एकत्रित होंगे। मानव श्रंखला निर्माण का प्रारंभ प्रारंभ 11:00 बजे पूर्वाहन निर्धारित है । मानव श्रृंखला के समापन के समय सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई जाएगी ।मानव श्रृंखला का आयोजन जनपद स्तर के अलावा तहसील स्तर पर एवं ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है तहसील स्तर पर इसके नोडल अधिकारी संबंधित उप जिलाधिकारी एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी को नामित किया गया है।
8,197 total views