
सिद्धार्थनगर
देश के ऊपर अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के स्थानीय कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम नेताजी सुभाषचंद बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व जीवनी पर चर्चा के साथ ही संघर्षों को आगे बढ़ाने का सामूहिक रूप से संकल्प लिया।
संस्था के प्रबंधक वकार मोइज खान ने कहा कि नेताजी का देश की आजादी में काफी योगदान रहा,भारत की स्वतंत्रता के लिए जन्मे,जीवित रहे और अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहे,सुभाषचंद बोस एक सुप्रीम कमांडर के रूप में कार्य करते हुए देश को आजादी दिलाने में अपना सब कुछ देश के लिए न्यौछावर कर दिया।
कोषाध्यक्ष अरमान अंसारी ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस के विचारों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।इस मौके पर वकार मोइज खान,अभय जायसवाल,अरमान अंसारी,गोपी रावत,आदर्श मिश्रा,संदीप गुप्ता,सैफ आलम,अखिलेश जायसवाल, राज चौरसिया,अरमान खान,मोनू रगरेंज,शिवम अग्रहरी,शुभम,शुभ आदि शामिल रहे
11,345 total views