
रिपोर्ट वहीदुल्लाह चौधरी
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने भूमिपूजन कर किया शिलान्यास,48.66 करोड़ की लागत से बनेगा घारीघाट विद्युत उपकेन्द्र।
हर घर को बिजली सस्ते मूल्य पर और निर्वाध रूप से मिले, सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है। विद्युत आपूर्ति और संसाधनों के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा विगत वर्षो से लगातार वृहद स्तर पर काम किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि आज प्रदेश के सभी जनपदों में एक समान विद्युत आपूर्ति हो रही है तथा आने वाले दिनों में विद्युत सेवा और अधिक सुदृढ़ होगी। यह विचार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विकासखण्ड बभनजोत अन्तर्गत ग्राम घारीघाट में 48.66 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 132 केवीए विद्युत उपकेन्द्र का विधिवत भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के उपरान्त अपने उद्बोधन में व्यक्त किए।
मा0 ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विद्युत सुधारों एवं संसाधनों में वृद्धि के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को विद्युत कनेक्शन देने व हर गांव, हर मजरे को ऊजीकृत करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदश में एक करोड़ 30 लाख घरों को ऊर्जीकृत किया गया है। गाोण्डा में बारे मे उन्होंने कहा कि अब तक 9570 ट्रान्सफार्मर बदलने के साथ ही 19 उपकेन्द्रों को उच्चीकृत किया गया है। इसी प्रकार 5436 हाईटेंयान लाइनें बनाने के साथ ही 8474 मजरों को बिजली से रोशन किया गया है। 68787 गरीब लोगों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया है। 15.5 करोड़ रूपए की लागत से 262 गांवों के 353 मजरों में केबिलिंग का कार्य कराया गया है।
उन्होंने कहा कि घारीघाट विद्युत उपकेन्द्र फरवरी 2022 तक बन जाएगा। इस केन्द्र के चालू हो जाने से जनपद के अति पिछड़े क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ हो सकेगी तथा रोजगार के साधन भी विकसित होगें। उन्होंनंे कहा कि सरकार पूरी पारादिर्शता के साथ बिना किसी भेदभाव के सभी के विद्युत आपूर्ति पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे सब कनेक्शन जरूर लंे तथा समय पर विद्युत बिल जरूर जमा करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाइन लाॅस बहुत अधिकहै, जिसे कम करने का प्रयास किया जा रहा है परन्तु इसमें जनसहयोग नितान्त आवश्यक है। उन्होंने कोरोना काल में विद्युत कर्मियों द्वारा की गई सेवा की सराहना की तथा कोविड के कारण मृतक 260 विद्युत कर्मियों के प्रति श्रद्धान्जलि व्यक्त की।
मा0 सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि घारीघाट विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। क्योकि विद्युत की व्यवस्था इस क्षेत्र में ठीक ढंग से न होने के कारण लोग विकास से काफी पीछे हैं। मा0 विधायक गौरा श्री प्रभात वर्मा ने ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 132 केवीए का विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। आने वाले दिनों में क्षेत्र मे अन्य विकास कार्य भी तेजी से हो सकेेगें।
जिलाध्यक्ष सूर्य नरायन तिवारी ने क्षेत्र की समस्याओं से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि जिले के विद्युत उपकेन्दों को उच्चीकृत किया जाय तथा पुराने व जर्जर तारों को भी बदलवाया जाय जिससे आपूर्ति निर्बाध हो सके तथा दुर्घटनाएं भी न हों। प्रन्बन्ध निदेशक पारेषण श्री सेन्थिल पाण्डियन सी0 ने परियोजना के बारे में विस्तार से बताया। प्रन्बन्ध निदेशक विद्युत वितरण निगम सूर्य पाल गंगवार ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, एसडीएम ज्ञानचन्द गुप्ता, चीफ इन्जीनियर विद्युत, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, तहसीलदार एनएन वर्मा, महामंत्री राकेश तिवारी, नीलू पासवान, नीरज तिवारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
120 total views