
मऊ
जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के साथ गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद स्थित कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने फतेहपुर मंडाव ब्लॉक के बूथ संख्या 195 एवं 196,दोहरीघाट के बूथ संख्या 192 एवं 193,घोसी के बूथ संख्या 197 एवं 198 तथा विकासखंड कोपागंज के बूथ संख्या 201 एवं 202 का निरीक्षण किया। बूथों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाताओं की ठीक ढंग से पहचान करने, बूथ के अंदर मोबाइल, पेन अथवा पानी ना ले जाने के साथ ही मतदाताओं की उंगली पर स्याही को ठीक ढंग से लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बूथों पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी सहित अन्य सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं मत का प्रयोग कर चुके मतदाताओं की उंगली पर लगे स्याही की जांच की। साथ ही कतार में खड़े कई मतदाताओं से उनके पहचान पत्र से उनका मिलान भी किया। ज्ञातव्य है कि गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन हेतु जनपद में कुल 21163 मतदाता हैं, जिनमें 13594 पुरुष एवं 7569 महिला मतदाता हैं।सबसे ज्यादा मतदाता विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना स्थित 2 बूथों पर है, जिनकी संख्या 2545 एवं सबसे कम मतदाताओं की संख्या विकासखंड रतनपुरा स्थित दो बूथों पर है, जहां पर कुल 1932 मतदाता हैं। यह सभी मतदाता जनपद स्थित 19 बूथों पर अपने मतों का प्रयोग आज कर रहे हैं
700 total views