
पिपराइच गोरखपुर
उप गन्ना आयुक्त उषा पाल नें कहा मांग के सापेक्ष पर्याप्त गन्ने का आवंटन किया गया है । लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष आशातीत पेराई नहीं हो पा रहा है । साफ सुथरा गन्ना मिलने के बाद भी चीनी की रिकवरी चिंता जनक है । इसमें पर्याप्त सुधार की आवश्यकता है ।
यह बातें उन्होंने पिपराइच चीनी मिल का औचक निरीक्षण करने के दौरान कही ।तथा कार्यदाई संस्था को चीनी मिल के खामियों को शीघ्र दूर कर पूरी क्षमता से पेराई करने तथा गुणवत्ता के साथ चीनी परता बढ़ाने का निर्देश दिया।
उप गन्ना आयुक्त उषा पाल पहले चीनी मिल के केन यार्ड, किसानों के लिए बनाये गये विश्राम कक्ष , तौल केंद्र का निरीक्षण के दौरान किसानों से बात की तथा उनके समस्याओं को सुना । गंदगी देख कर जहां नाराजगी जाहिर किया । वहीं ताजा व साफ सुथरा गन्ना देख जीएम अरविन्द कुमार व गन्ना विकास के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था करें कि किसानों के गन्ना 24 घंटे के भीतर तौल हो जाय ।
मिल गेट के तौल केन्द्रों के अलावा मिल हाउस आदि की भी जांच की । जांच के दौरान मिल के कुशल संचालन , चीनी रिकवरी, पोल प्रतिशत आदि में खामियों को शीघ्र दूर करने तथा जाम से होने.वाली समस्या के शीघ्र समाधान का भी निर्देश दिया ।
जांच के दौरान प्रधान प्रवंन्धक अरविन्द कुमार, महाप्रबंधक गन्ना राकेश दिक्षित, एजीएम धनश्याम सिंह इस्जैक के साईट ईंचार्ज शिव गोविन्द श्रीवास्तव ,गन्ना प्रवंन्धक अभय प्रताप सिंह सहित चीनी मिल के अधिकारी आदि मौजूद रहे
1,796 total views