
प्रयागराज
एमपी के रीवा की रहने वाली सुनीता वर्मा नामक महिला की हत्या
पूर्व पति अच्छेलाल वर्मा की मृत्यु के बाद मेला क्षेत्र में मनीष यादव नामक व्यक्ति के साथ रह रही थी मृतका।
तथाकथित पति पर हत्या की जताई जा रही आशंका।
रात को शराब के नशे में हुई थी दोनों में आपस में लड़ाई।
लड़ाई के बाद मनीष यादव ने पत्थर से मारा था सुनीता वर्मा को।
पहले मेला स्थित त्रिवेणी हस्पताल उसके बाद स्वरूपरानी चिकित्सालय ले जाया गया था मृतका महिला को।मेले में भीख मांगने का काम करती थी मृतका।
मेला क्षेत्र में लाल सड़क फ्लाईओवर की घटना ।
17,683 total views