
-
सरपंच चुनाव में प्रत्याशी पद से नाम वापस नहीं लेने पर था मनमुटाव
फरीदाबाद।
गांव ताजूपुर में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर शनिवार रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। भूपानी थाना पुलिस ने तीन महिला सहित आठ को नामजद कर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गांव ताजूपुर निवासी शकुंतला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले साल हुए पंचायत चुनाव में उनके जेठ का बेटा अजय सरपंच पद का उम्मीदवार था। शकुंतला अपने चारों बेटों के साथ अजय के लिए वोट मांग रही थीं।
गांव के ही मोहित, उसका परिवार अजय व उसके परिवार पर प्रत्याशी पद से नाम वापस लेने दबाव बना रहे थे। मना करने पर आरोपी उनसे रंजिश रखने लगे। शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे शकुंतला के बेटे सुन्दर व बिजेन्द्र घर के बाहर आंगन में बैठे थे। आरोप है कि चुनावी रंजिश के कारण मोहित के चाचा संतराज व व चचेरे भाई हिम्मत ने सुन्दर व बिजेन्द्र पर लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। शोर सुनकर परिवार के सदस्य बाहर आ गए। बीच बचाव करने वाले सदस्यों को भी आरोपियों ने पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने आवाज देकर परिवार के सदस्यों को बुला लिया और पीड़ित परिवार के सदस्यों को घसीटकर सड़क तक ले गए और जान से मारने की धमकी दी।
6,407 total views