
सीतापुर जिले में कोतवाली सिधौली इलाके में गुरुवार देर रात एक अनियंत्रित टेंपो डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टेंपो में सवार लोग तिलक चढ़ाने के लिए इटौंजा से मछरेहटा आए थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ के थाना इटौंजा के महोना निवासी मनोज की पुत्री का तिलक समारोह मछरेहटा के हरपालपुर में था। तिलक चढ़ा कर उसके चाचा लव कुश (40)और दूर के बाबा शिव शंकर जोशी (60) व रामशंकर, मनीष, सुनील और जयस एक टेंपो से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर जतौरा के पास टेंपो का एक्सेल टूट गया जिसके चलते टेंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने शिव शंकर जोशी और लवकुश को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का इलाज लगातार जारी है।
910 total views