
खेल मुकाबले में हुड़दंग मचाने से रोकने की कीमत एक नौजवान को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। नौजवान को उसी के दोस्त ने गोलियों से भून डाला। पुलिस ने मृतक के भाई कुलजिंदर सिंह के बयान पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस की ओर से दर्ज मामले के अनुसार पटियाला के गांव घडांव में शुक्रवार को हुए कबड्डी कप देखने के लिए दो गाड़ियों में आठ दोस्त रवाना हुए। खेल मुकाबले में धर्मेंद्र सिंह निवासी शेरों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। लोगों की ओर से आपत्ति जताने पर उसके दोस्त सुखजिंदर सिंह निवासी सिंघपुरा ने धर्मेंद्र को हुड़दंग मचाने से रोका। इस दौरान दोनों के बीच तकरार हो गई लेकिन अन्य दोस्तों ने दोनों को शांत कर सुलह करवा दी। बताया जाता है कि दोनों दोस्त एक ही गाड़ी में बैठकर सुनाम लौटे थे। आधी रात को सभी सुनाम लौटने पर एक ढाबे पर खाना खाने लगे। इसी दौरान धर्मेंद्र सिंह ने अपना रिवाल्वर निकाला और एक के बाद एक लगातार कई गोलियां सुखजिंदर सिंह पर दाग दी। सुखजिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
24,495 total views