
किरतपुर
किरतपुर।बिजनौर से कश्मीर जा रही इनोवा गाड़ी कश्मीर के कठुआ शहर में दुर्घटना का शिकार हो गई।जिससे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई अन्य यात्रियों को गम्भीर चोटे आई। मृतको में एक बिजनोर व एक किरतपुर का युवक है।
मिली जानकारी के अनुसार एक इनोवा गाड़ी किरतपुर से कश्मीर के लिए रवाना हुई कार में किरतपुर व बिजनोर के यात्री बैठे हुए थे जैसे ही गाड़ी कश्मीर के शहर कठुआ पहुंची तो अचानक गाड़ी का टायर फट गया जिससे गाड़ी पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।गाड़ी में सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतको में एक युवक मौहम्मद साद पुत्र सरफ़राज़ 17 वर्ष मौहल्ला कायस्थान किरतपुर का निवासी है मृतक कश्मीर पहली बार व बालो की कटिंग का काम करने एक सैलून पर जा रहा था जबकि दूसरा युवक बिजनौर निवासी बताया जा रहा है अन्य घायलों का खबर लिखे जाने तक नाम व पता नही पता चल सका
दुर्घटना की खबर सुनकर गाड़ी में सवार लोगो के परिजनों में कोहराम मच गया वे अपने अपने लोगो की खैरखूसृल मालूम करने के लिए फ़ोन करते रहे। मृतको व घायल युवकों के परिजन मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए है। मालूम हो कि मुहल्ला क़िला व हलवाईयान के सैकड़ों लोग कश्मीर में व्यापार करते है जिससे उनका आना जाना लगा रहता है और किरतपुर से ही किराए की गाड़ी में आते जाते रहते है कुछ दिन पहले चिनाब नदी में गाड़ी डूब गई थी जिसमे 6 लोगो की मौत हो गयी थी 4 मृतक किरतपुर के थे अब ये हादसा होने के बाद उस हादसे की भी याद ताजा हो गयी।
135 total views