
इटावा जिले में जसवंतनगर के पाठकपुरा गांव में शुक्रवार रात लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी। सुबह गांव के लोगों ने घर में जाकर देखा तो घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। तीन टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं।
बेगमश्री (45) पत्नी इंदल सिंह शुक्रवार रात घर में अकेले थीं। इनके दो पुत्रों में संदीप कुमार दिल्ली में नौकरी कर रहा है। जबकि छोटा बेटा प्रदीप कुमार कांवर लेकर सिंगरीरामपुर गया था। सुबह गांव के ही गणेश व दिलीप ने जब घर जाकर देखा तो घटना की जानकारी हुई। मौके पर एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी कपिल देव, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान पहुंच गए। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। खोजी कुत्ता गांव में कुछ दूर खेतों की तरफ गया और फिर भटक गया।
2,071 total views