
बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव में एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घर के पीछे इंटरलॉकिंग कारखाने के पास बनी झोपड़ी में मंगलवार सुबह उसका शव मिला। एसपी दिनेश कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।
बड़ागांव निवासी जयप्रकाश (50) घर के पीछे ही इंटरलॉकिंग की ईंट बनाने का कारखाना संचालित करता है। ग्रामीणों के अनुसार, वह अपने घर पर ही सोता है मगर सोमवार की रात कारखाने के पास बनी झोपड़ी में सोया था। सुबह जब कारखाने के मजदूर झोपड़ी के अंदर गए तो जयप्रकाश का शव देखा। उसका सिर गोली से उड़ा दिया गया था। आनन फानन इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
24,728 total views