
लखनऊ
लापता नगर निगम कर्मी भगवान दास (25) का शव गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार को अमेठी (शारदा सहायक खंड-28 नहर) से बरामद कर लिया है। उसकी महिला मित्र के घर से उसका मोबाइल व बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस ने महिला मित्र व उसके परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि महिला मित्र ने मिलने से इनकार कर जब उसको भगा दिया था तो उसने वहीं पर सल्फास खा ली थी। मौत होने पर महिला मित्र व परिजनों ने शव नहर में फेंक दिया था। गोमतीनगर बड़ी जुगौली (मूलरूप से हैदरगढ़ बाराबंकी) निवासी भगवान दास आठ फरवरी काे घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। 14 फरवरी को परिजनाें ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सर्विलांस की मदद से पता चला था कि रायबरेली निवासी एक महिला से उसकी फोन पर लंबी बातचीत होती थी। उसी आधार पर पुलिस ने महिला व उसके परिवार को हिरासत में लिया था। सोमवार को पूछताछ में इन सभी ने बताया कि आठ फरवरी को भगवानदास उनके घर पर पहुंचा था। वह महिला से मिलने पर अड़ा था। जब उसको वहां से खदेड़ा गया तो उसने सल्फास खा ली थी। महिला के घर के भीतर ही उसकी मौत हो गई थी।
गोमतीनगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि महिला व उसके परिवार वालों ने भगवानदास के शव को शारदा सहायक खंड-28 नहर में फेंक दिया था। उसकी बाइक घर में रख मोबाइल गायब कर दिया था। पुलिस ने नहर में गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कराई। मंगलवार को अमेठी के मोहनगंज थानाक्षेत्र से गुजरने वाली शारदा सहायक खंड-28 नहर से भगवानदास का शव बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि भगवान दास सल्फास खा लेगा। फंसने के डर से उन्होंने शव को नहर में फेंक दिया था।
1,917 total views