
लखनऊ
मड़ियांव के अजीजनगर बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले गार्ड दीनदयाल के घर बृहस्पतिवार सुबह गैस चूल्हा जलाते समय सिलिंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया और तेज धमाके के साथ सिलिंडर फट गया। इससे दीनदयाल व उनके पड़ोसी दिनेश कुमार पांडेय झुलस गए, जबकि खुद को बचाने के लिए पहली मंजिल से कूदी दीनदयाल की बेटी संस्कृति का एक पैर टूट गया। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग बुझाई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग में शादी समारोह के लिए रखे सामान सहित साढ़े तीन लाख रुपये भी जल गए
हल्दी की रस्म की चल रही थी तैयारी
दीनदयाल के बेटे विनीत की 27 फरवरी को शादी है। शुक्रवार को तिलक है। बृहस्पतिवार की सुबह हल्दी की रस्म की तैयारी चल रही थी। मेहमानों के खाने के लिए दीनदयाल ने पड़ोसी दिनेश कुमार पांडेय से बड़ा गैस चूल्हा मांगा था। सुबह करीब 11.30 बजे दीनदयाल, पड़ोसी दिनेश की मदद से दूसरी मंजिल पर बने कमरे में गैस सिलिंडर में चूल्हा लगाकर उसको चेक कर रहे थे। इस दौरान लीकेज से गैस सिलिंडर में आग लग गई। दीनदयाल और दिनेश ने आग बुझाने का प्रयास किया तो दोनों झुलस गए। देखते ही देखते आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया।
सिलिंडर में विस्फोट से मचा हड़कंप
जिस कमरे में आग लगी थी, उस कमरे में पहले से पांच गैस सिलिंडर मौजूद थे। आग लगते ही घर में मौजूद लोग दूसरी मंजिल पर बने कमरे पहुंचे और किसी तरह चार सिलिंडर नीचे फेंक दिए। इस बीच जिस सिलिंडर में आग लगी थी वह तेज धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि कमरे की दीवार में दरार आ गई और धमाके की आवाज दूर तक लोगों को सुनाई दी।
घर तक नहीं पहुंच पाएं दमकल वाहन
जिस घर में आग लगी वहां जाने वाली गलियां संकरी थीं। इससे मौके पर पहुंचीं तीन दमकल की गाड़ियां फंस गई और आग बुझाने में दिक्कत आई। हालांकि, दमकलकर्मियों ने पीड़ित के मकान से पानी लेकर आग बुझाई। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई। आग से झुलसे दीनदयाल, पड़ोसी दिनेश कुमार पांडेय व संस्कृति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
8,274 total views