
गोरखपुर जिले में कैंट इलाके के एयरफोर्स से एम्स के बीच तीन बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर बस्ती के रामजी शुक्ला से 45 हजार रुपये व सोने की अंगूठी लूट ली और फरार हो गए। बृहस्पतिवार को हुई घटना में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
खबर है कि पुलिस को अहम सुराग भी हाथ लग गए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले के वाल्टरगंज के पड़री निवासी रामजी शुक्ला फ्लाइट से बृहस्पतिवार को मुंबई से गोरखपुर आए। शाहपुर इलाके के रामजानकी नगर में एक रिश्तेदार के घर जाने के लिए कार को किराये पर लिया।
कार में मौजूद तीन लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताते हुए चेकिंग शुरू कर दी और फिर झांसा में लेकर 25 हजार रुपये व एक सोने की अंगूठी ले लिए। साथ में एटीएम कार्ड भी ले लिए, जिससे तुरंत ही 20 हजार रुपये भी निकाल लिए हैं। कैंट पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
15,750 total views