
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कला संकाय की असिस्टेंट प्रोफेसर के यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोपी मॉरीशस निवासी छात्र को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही छात्र पर विश्वविद्यालय की सुविधाओं पर भी रोक लगा दी गई है। कुलपति प्रो. एसके जैन के आदेश पर कुलसचिव कार्यालय की ओर से सोमवार को इसकी सूचना भी जारी कर दी।
कला संकाय के दर्शन शास्त्र विभाग के एमए प्रथम सेमेस्टर के मॉरीशस निवासी छात्र पर असिस्टेंट महिला प्रोफेसर ने बीते 22 फरवरी को लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया था। रविवार को उसे अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
महिला आयोग की टीम ने पीड़ित असिस्टेंट प्रोफेसर से की मुलाकात
कुलसचिव (शिक्षण) कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि दर्शन व धर्म विभाग में एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्र प्रकाश शर्मा चातुआ को विश्वविद्यालय की सभी सुविधाओं से निलंबित कर दिया गया है। छात्र का विश्वविद्यालय परिसर में अगले आदेश तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
3,259 total views