
गोरखपुर जिले के शाहपुर इलाके में स्पोर्ट्स कॉलेज रोड पर स्थित एक मकान में स्वर्ण कारोबारी को बंधक बनाकर अश्लील वीडियो बनाने और रंगदारी वसूलने वाली महिला पकड़ी गई है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भिजवा चुकी है, महिला फरार चल रही थी।
पकड़ी गई महिला बड़हलगंज के चिल्लूपार क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक, शाहपुर इलाके में रहने वाले एक शख्स की बेलीपार इलाके में सोने-चांदी की दुकान है। 8 मार्च 2022 को अपनी कार से वह घर लौट रहे थे। रास्ते में मोहद्दीपुर के पास दो लोगों ने लिफ्ट मांगा और बैठ गए। कौवाबाग चौकी के पास गाड़ी रुकवा दी और एक ने खुद को थाना शाहपुर का एसओ बताते हुए बोला कि जहां बोल रहे, वहां पर लेकर चलो।
कारोबारी को डरा-धमकाकर राप्ती नगर फेज-एक में लेकर आए, जहां पर दो महिलाएं पहले से मौजूद थीं। कारोबारी को कमरे में बंद कर दिया। मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए नग्न करा दिया। फिर वीडियो बनाकर रंगदारी मांगने लगे। खुद को फंसता देख पीड़ित ने रिश्तेदारों की मदद से 2.35 लाख रुपये गूगल पे करा दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे छोड़ दिया।
1,934 total views