
भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी। लाठी-डंडे से पिटाई होने की वजह से चालक का हाथ टूट किया और वह जख्मी हो गया। घायल ई-रिक्शा चालक का नाम गौतम कुमार बताया जा रहा है। इसके विरोध में अन्य ई-रिक्शा चालकों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इस वजह से आम यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं।
भागलपुर पुलिस एक ओर जहां जन सहभागिता रैली के तहत आम जनता से जुड़ने और अपने अच्छे व्यवहार से पुलिसिंग को नया रूप देने का दावा करती है। वहीं, आए दिन जिले भर में वर्दीधारियों का ऐसा हिंसक रूप देखने को मिल रहा है।
पुलिसकर्मी ही घायल ई-रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए
हमले को लेकर ई-रिक्शा चालक गौतम ने बताया कि वह गुरहट्टा चौक के पास पैसेंजर को बैठा रहा था। उसी दौरान वहां तैनात सब इंस्पेक्टर ने सभी ई-रिक्शा वालों को वापस दूसरे रास्ते से जाने को कहा। दूसरे रास्ते से जाने पर सवारी ई-रिक्शा से नीचे उतर गईं और वह किराया लेने लगा। इसी क्रम में एक पुलिसकर्मी ई-रिक्शा चालक को भेज रहा था। तभी उन्होंने ई-रिक्शा चालक की लाठी से जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया।
हालांकि घटना के बाद मौजूदा पुलिसकर्मियों ने ही ई-रिक्शा चालक को जीप में बैठाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसका दाहिना हाथ टूटने की बात कही। इस बात पर ई-रिक्शा चालक उग्र हो गए। फिर उन्होंने अलीगंज गोरा चौक मुख्य सड़क मार्ग जाम कर दिया।
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर ई-रिक्शा चालकों से वापस परिचालन करने के लिए आग्रह किया। बहरहाल एक ओर डीजीपी आरएस भट्टी जहां पुलिस को पीपल फ्रेंडली पुलिसिंग करने के लिए निर्देशित करते हैं। वहीं, पुलिसकर्मियों द्वारा एक गरीब ई-रिक्शा चालक के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार कहां तक जायज है
17,760 total views