
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) एप से पंजीकरण की प्रक्रिया आसान हो गई है। सभी पर्चा काउंटरों पर बॉयोमेट्रिक मशीनें लगा दी गई हैं। इस मशीन से ऐसे मरीज भी अपना पंजीकरण करा सकेंगे, जिनके पास एंड्रायड मोबाइल या आधार कार्ड नहीं होगा। ऐसे मरीज मशीन पर अंगूठा लगाकर आभा एप से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। आभा एप से रजिस्ट्रेशन कराने वालों को हरा पर्चा दिया जा रहा है।
केंद्र सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए आभा एप लांच किया है। इस एप से मरीजों की बीमारी की पूरी हिस्ट्री सुरक्षित रहेगी और काउंटर पर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। रजिस्ट्रेशन के बाद एप एक कोड जेनरेट करता है। इसी कोड को कंप्यूटर में डालते ही मरीज का पर्चा निकल आएगा। पहले पर्चा बनवाने में दो मिनट से अधिक समय लगता था, अब एक मिनट से कम समय में पर्चा बन जाएगा।
नेहरु अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार राय ने बताया कि कई ऐसे मरीज आते हैं, जिनके पास आधार कार्ड और मोबाइल नहीं रहता है। उन्हें पर्चा बनवाने में काफी दिक्कतें होती हैं। ऐसे मरीजों की सुविधा के लिए अब हर पर्चा काउंटर पर बॉयोमेट्रिक मशीनें लगा दी गई हैं, जिससे की हर व्यक्ति का आभा में रजिस्ट्रेशन हो सके। इससे मरीजों को बहुत लाभ होगा। उनकी बीमारी की पूरी हिस्ट्री एप में हमेशा के लिए सुरक्षित रहेगी
26,397 total views