
बिसंण्डा-बाँदा ।
जनपद के बिसंण्डा थाना अंतर्गत 3 जुलाई को अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने नाजायज असलाहा से गोली मारकर आत्महत्या कर ली बच्ची पुत्र चुनना प्रजापति उम्र 61 वर्ष निवासी ग्राम मरौली थाना बिसंडा जनपद बांदा जो गांव के बाहर पशु बाड़ा में रहते थे और बीमार थे चलने फिरने में अस मर्थ थे दिन शनिवार को समय 1:30 बजे उनका लड़का धर्मेंद्र उम्र 23 वर्ष खाना देने आया खाना देकर जैसे ही पशु बाड़ा से बाहर गया थोड़ी देर में गोली की आवाज आई आवाज सुनकर धर्मेंद्र भागकर घर के अंदर आया तो देखा की बच्ची पुत्र चुनना तमंचे से गोली मार ली है और फड़फड़ा रहे थे थोड़ी देर में उनकी मृत्यु हो गई मृतक के छोटे भाई मोहन ने बताया मृतक के 6 पुत्र थे 1 पुत्र कई वर्षों पहले खत्म हो गया था पांच पुत्र साथ में रहते रहे हैं मृतक की पत्नी रानी एक माह पहले बीमारी के चलते खत्म हो गई थी मृतक के मात्र 10 विश्वा जमीन थी यह मजदूरी करते थे सूचना मे पहुंची थाना पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए ड्रामा सेन्टर बांदा भेजा
153 total views