
बांदा जिले में टेंपो की टक्कर से वृद्ध किसान की मौत हो गई। खेत से घर जाते समय रास्ते में हादसा हुआ। ग्रामीणों ने टेंपो चालक को दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव निवासी शिव गोपाल सिंह उर्फ चुन्नू (70) सोमवार सुबह खेत से घर जा रहा था। रास्ते में बांदा से बबेरू जा रहे टेंपो ने पीछे से टक्कर मार दी।
किसान उछलकर दूर जा गिरा। उसे टक्कर मारने के बाद टेंपो भी पलट कर उसी के ऊपर जा गिरा। टेंपो के नीचे दबने व सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भागने का प्रयास कर रहे टेंपो चालक राजा साहू को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। भतीजे निरंजन सिंह ने बताया कि मृतक अविवाहित था।
उनके नाम छह बीघा जमीन है। वह खेत में ही झोपड़ी बनाकर रहते थे। खाना खाने घर आते-जाते थे। इंस्पेक्टर मिथलेश सिंह ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
38,738 total views