
प्रमुख सचिव ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर मिलने वाली सुविधाओं की हकीकत परखी। अफसरों के साथ बैठक कर योजनाओं की ङ्क्षबदुवार समीक्षा की।
प्रमुख सचिव समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास एवं निदेशक जनजाति विकास डॉ. हरिओम ने बृहस्पतिवार को जामो ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र हरदासपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर सात गर्भवती महिलाएं, सात धात्री, छह माह से तीन वर्ष आयु वर्ग के 41 बच्चे, तीन से छह वर्ष के 40 बच्चे पंजीकृत पाए गए हैं।
इस दौरान इसमें से चार अति कुपोषित तो 16 बच्चे कुपोषित श्रेणी के पाए गए। प्रमुख सचिव ने चिन्हित कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कराने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित बच्चों के वजन एवं लंबाई की माप कराते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से वजन मशीन की क्रियाशीलता के विषय में जानकारी ली।
प्रमुख सचिव ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री से पोषण ट्रैकर मोबाइल ऐप के बारे में पूछा। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की एवं छह माह आयु के दो शिशुओं को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया। केंद्र पर उपस्थित लाभार्थियों से पोषाहार प्राप्त करने के संबंध में जानकारी ली। अफसरों से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा समेत अन्य संबंधित अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।
34,990 total views