
थाना क्षेत्र संग्रामपुर के गांव जरौटा निवासी रज्जन मिश्र बृहस्पतिवार की शाम बाइक से निकले थे। अभी वे गांव के समीप सड़क पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बुधवार शाम सुल्तानपुर के धम्मौर गांव निवासी विजय कुमार अपनी पत्नी अंजू और नौ वर्षीय बेटे चंदन को लेकर बाइक से अमेठी की ओर जा रहे थे। देवीपाटन के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें तीनों घायल हो गए। बुधवार को ही पुराना रायपुर निवासी जितेंद्र, बारीपुर निवासी मनोज यादव और गौरीगंज के पूरे पार्टी मानपुर निवासी मिश्री लाल यादव अलग-अलग सड़क हादसे में घायल हो गए। मंगलवार देर शाम अमावा रोड निवासी शरद सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रज्जन की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।
वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
मुंशीगंज थाना क्षेत्र के गांव पूरे दयाराम पांडेय निवासी नत्थू व संदीप पाल बाइक से घर जा रहे थे। अभी भुसियावां-शाहगढ़ मार्ग पर लोहंगपुर तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह इलाज के दौरान नत्थू की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि दुर्घटना का केस दर्ज कर वाहन की तलाश की जा रही है।
39,473 total views