
ग्रीनलैंड हॉस्पिटल, करीम नगर चरगांवा में नियमित टीका लगने से दो बच्चों की मौत के मामले में टीका लगाने वाले कर्मचारी बैजनाथ सोमवार को सीएमओ कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नंदलाल कुशवाहा के सामने टीका लगाने की बात स्वीकार है। लिखित रूप से इसकी जानकारी भी दी है।
ग्रीनलैंड हॉस्पिटल में पांच मार्च को तीन बच्चों को बीसीजी, हेपेटाइटिस बी का टीका लगाने के साथ ही ओरल पोलियो वैक्सीन दी गई थी। टीका लगने के कुछ ही देर बाद तीन नवजातों की तबीयत बिगड़ी और उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि, तीसरे नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है।
मामले में मृत बच्चों के परिजनों की तहरीर पर चिलुआताल थाना पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही रविवार को हॉस्पिटल सील किया जा चुका है।
डॉ. नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि जिस वायल से वैक्सीन लगाई गई थी, वे तीनों वायल तथा कुछ और खाली वायल लखनऊ जांच के लिए भेजी गई हैं। उसी बैच के कुछ वैक्सीन के भी नमूने भी लिए गए हैं। जल्द ही इन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।
इसके अलावा बच्चों को कौन सा टीका लगा, उसके बाद उन्हें क्या दिक्कत हुई, उन्हें कहां भर्ती कराया गया, परिजन ने क्या कहा आदि के संबंध में पूरी रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय भी भेज दी गई है।
11,916 total views