
तीन दिन के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 26 शिक्षक, रोका गया वेतन बीएसए समेत जनपदीय अधिकारियों ने परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किय
संतकबीरनगर। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए जनपद स्तरीय अधिकारी 13 मार्च से लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। तीन दिनों में कुल 26 शिक्षक विद्यालयों से अनुपस्थित मिले हैं। इनका वेतन रोक दिया गया और स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कई जगहों पर कक्षा आठ के विद्यार्थी हिंदी की किताब भी नहीं पढ़ पाए। जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा अभियान के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया गया है। इसमें डीएम की ओर से गठित अधिकारी भी शामिल हैं। सोमवार के निरीक्षण में छह शिक्षक अनुपस्थित थे। मंगलवार के निरीक्षण में आठ और बुधवार के निरीक्षण में 12 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इन सभी का वेतन रोक दिया गया है और स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इधर धनघटा प्रतिनिधि के अनुसार जिला युवा कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव ने प्राथमिक विद्यालय बसडीला और कंपोजिट विद्यालय सुकरौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जहां बसडीला की साफ सफाई दुरुस्त पाई गई वहीं कंपोजिट विद्यालय सुकरौली में गंदगी का अंबार मिला। कक्षा आठ के बच्चों से जब हिंदी की किताब पढ़ाया गया तो बच्चे सही ढंग से किताब पढ़ नहीं सके।
जिला युवा कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बसडीला में 38 बालक 42 बालिका कुल 80 बच्चे पंजीकृत हैं। मौके पर 60 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। विद्यालय की साफ-सफाई ठीक-ठाक मिली। कंपोजिट विद्यालय सुकरौली में 55 बालक 64 बालिका समेत कु 119 बच्चे पंजीकृत है। 40 बालक 52 बालिका विद्यालय पर उपस्थित थे।
विद्यालय में गंदगी अंबार दिखा। कक्षा आठ के बच्चों से जब हिंदी की किताब पढ़ने को कहा गया तो बच्चे सही ढंग से किताब को नहीं पढ़ पाए। इसी तरह अन्य प्रश्नों का भी उत्तर देने में बच्चे असमर्थ रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि दोनों विद्यालयों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है।
1,050 total views