
चंडीगढ़
पुलिस ने दड़वा में एसी मैकेनिक का काम सीखने आए और बाइक सवार दो युवकों को चाकू मारकर नकदी लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान फैंदा निवासी राहुल, रामदरबार निवासी रिंटू और मौलीजागरां निवासी अमित कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से छीने हुए मोबाइल फोन, पासबुक और लूट में इस्तेमाल एक्टिवा बरामद की है। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया थाना प्रभारी रामरतन शर्मा को सूचना मिली थी कि 26 फरवरी को दड़वा स्थित ओम धर्म कांटे के नजदीक साहिल उर्फ सुशील को चाकू मारने वाले राहुल नाम के युवक को पुलिस ने दड़वा के जंगल से काबू किया। पूछताछ में राहुल ने बताया कि वारदात में रामदरबार निवासी रिंटू और मौलीजागरां निवासी अमित कुमार भी शामिल थे। पुलिस ने राहुल की निशानदेही पर सेक्टर 48 स्थित फैंदा बैरियर के पास से रिंटू और अमित कुमार को गिरफ्तार किया। रिंटू ने पूछताछ में बताया कि वह 12 मार्च को गांव दड़वा निवासी अमित और मुनीर को चाकू मारकर पर्स, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व 2500 रुपए छीनकर फरार हो गए थे। इसके अलावा उक्त तीनों आरोपियों ने सेक्टर 47 में चाकू मारकर सामान लूटा था। रिंटू और अमित ने जीरकपुर के गुरुद्वारा साहिब के पास बठिंडा के गांव कर्मगढ़ छत्तरां निवासी गुलाब सिंह की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि रिंटू पर दस और अमित पर तीन केस दर्ज है और तीनों ही नशे की आदी हैं।
2,204 total views