
हार्निया के ऑपरेशन के नाम पर शुल्क मांगने का आरोप, मरीज ने बनाया वीडियो
– निदेशक से हुई शिकायत, मामले की जांच के आदेश
लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर पर ऑपरेशन के नाम पर मरीज से अवैध शुल्क मांगने का आरोप लगा है। गरीब मरीज ने शुल्क देने से मना किया तो उसे धमकाने का भी आरोप है। मरीज ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर अफसरों को सौंपा है, जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
डालीगंज निवासी जमाल (55) हार्निया से पीड़ित हैं। मरीज ने अस्पताल की ओपीडी में दिखाया। डॉक्टर ने जांच के बाद ऑपरेशन का फैसला लिया। तीमारदार रेहाना का आरोप है कि 31 जनवरी को डॉक्टर ने मरीज को भर्ती कर लिया। एक फरवरी को हार्निया का ऑपरेशन हुआ। तीमारदार का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन से पहले 6500 रुपये की मांग की। मरीज ने इतना शुल्क देने में असमर्थता जताई। हालांकि बाद में दबाव में आकर मरीज 1800 रुपये डॉक्टर को देने को राजी हो गई। डॉक्टर ने रुपये कम होने पर लेने से मना कर दिया। बीती आठ फरवरी को मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान डॉक्टर-स्टाफ के बीच अवैध शुल्क मांगने का वीडियो भी बनाया गया। तीमारदार रेहाना ने अस्पताल निदेशक को पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए वीडियो भी मुहैया कराए हैं। निदेशक डॉ. रमेश गोयल के मुताबिक, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में सुबूत पुख्ता मिले तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति होगी।
5,717 total views