
पूर्व राज्यमंत्री गंगाबख्श सिंह के नाती डॉ. गौरव प्रताप सिंह की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली है। सार्जेट की गिरफ्तारी के बाद इस घटना में अन्य षड्यंत्रकारियों तक पुलिस पहुंच नहीं सकी है। डॉक्टर की पत्नी से एक बार फि र से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। इस बार पुलिस ने उनके लिए सवाल पहले से तैयार कर लिए हैं।
आवास विकास उन्नाव निवासी डॉ. गौरव प्रताप सिंह 13 मार्च को पत्नी प्रियंका को लेकर नौबस्ता स्थित उनके मायके छोड़ने गए थे। वहां से वह अपने दोस्त के साथ जाने की बात कहकर निकले। शाम को सार्जेंट मुदित श्रीवास्तव के यहां पहुंचे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। पत्नी ने 14 मार्च को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने शक के आधार पर सार्जेंट से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ। शव बरामद करने के बाद उसे जेल भेज दिया था।
17,374 total views