
कानपुर में चक्रवाती हवाओं की वजह से शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओले भी गिरे। वहीं, शिवराजपुर के दुबियाना गांव में गुरुवार की शाम बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 6.4 मिमी बारिश हुई है। अभी दो दिन और बारिश होने के आसार हैं।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार अरब सागर और भूमध्य सागर से उठने वाली हवाओं के साथ ही हवा के कम दबाव की वजह से मौसम में परिवर्तन आया है। इसकी वजह से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। बारिश की वजह से दिन और रात का तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे आया गया है। अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
17,296 total views