
देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है। यहां खुखुंदू थाना क्षेत्र के बीजापुर झंगटौर गांव में सोमवार देर रात एक 22 वर्षीय युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता बेटे की शादी का सपना देख रहे थे। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बीजापुर झंगटौर निवासी संतोष मिश्रा की चार संतानों में राज मिश्रा (22) तीसरे नंबर के थे। वह गाड़ी चलाकर अपना और माता-पिता का खर्चा चलाते थे। सोमवार रात को वह कहीं बाहर से घर आए और छत पर अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद माता सुमन मिश्रा राज के कमरे में छत पर गईं और अंदर का नजारा देख वह दंग रह गईं।
रोते चिल्लाते हुए उन्होंने घरवालों को आवाज दी। कमरे में छत की कुंडी से राज का शव दुपट्टे और गमछा के फंदे से लटका हुआ था। शोर सुनकर पर पिता संतोष मिश्रा भी छत पर पहुंचे। माता-पिता बेटे को फंदे से लटका देख बदहवास हो गए।
राज के लिए बोलेरो खरीदने की चल रही थी तैयारी
22,893 total views
2 thoughts on “माता-पिता देख रहे थे शादी के सपने बेटे ने फंदे से लटक कर दे दी जान”
Comments are closed.