
गोरखपुर में 13 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश राजू अंसारी उर्फ आफताब को वाराणसी एसटीएफ ने बड़हलगंज बस स्टैंड के पास से से गिरफ्तार किया है। राजू गोरखपुर के कुख्यात अपराधी रहे बृजेश यादव गैंग का खास सदस्य रहा है।
यह बदमाश अतीक अहमद गैंग के गुड्डू मुस्लिम की तरह शातिर बमबाज भी है। किसी भी वारदात को अंजाम देते समय गोलियों के साथ बम का भी इस्तेमाल करता था। राजू मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले के बगहा, रसूलपुर के बाजूपट्टी का रहने वाला है, लेकिन उसने गोरखपुर सहित आसपास के जिलों में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया।
19,240 total views
1 thought on “50 हजार का इनामी राजू अंसारी 13 साल बाद गिरफ्तार कुख्यात रहे बृजेश यादव गैंग का रहा सदस्य”
Comments are closed.