
-
वृक्षारोपण ही आक्सीजन का विकल्प
वृक्षारोपण के दौरान ग्रामीण जागरूकता में कही वृक्षारोपण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए (प्रधान) मोहम्मद इरफान खान ने कहा कि वृक्षों से मिलने वाले लाभो से प्रभावित होकर ही बुजुर्गों ने कहा था कि एक वृक्ष दस पुत्र समाना अर्थात एक वृक्ष जितना लाभ पहुंचाता है दस पुत्र मिलकर भी उतना लाभ नहीं पहुंचा सकते वृक्ष जहां हमें जीवन संचार हेतु वायु प्रदान करते हैं वही इनसे फल ,फूल , लकड़ी आदि भी प्राप्त होते हैं I वृक्ष वर्षा को बढ़ावा देते हैं , बिना वृक्षों के पृथ्वी अनउपजाऊ हो जाती है और वृक्ष मिट्टी के कटान को भी कम करते हैं । तमाम ऐसे औषधीय पौधे हैं जिनका प्रयोग हम दवाओं के रूप में करते हैं और वृक्षों के द्वारा ही हमें विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ प्राप्त होते हैं । मोटे तौर पर हम कह सकते हैं कि हमारे जीवन में वृक्षों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है बिना वृक्षों के मानव जीवन पृथ्वी पर असंभव है इसलिए हम सबको मिलकर वृक्षारोपण को बढ़ावा देना चाहिए साथ ही साथ वृक्षों की रक्षा भी करनी चाहिए
इस मौके पर (प्रधान) मोहम्मद इरफान खान रोजगार सेवक अंबिका प्रशाद रमेश कुमार मुस्तकीम अमानुल्लाह वहीदुल्लाह चौधरी (पत्रकार) अब्दुल सलाम मिंटू मोहम्मद रफीक मनरेगा के आदि लोग मौजूद रहे
189 total views
1 thought on “वृक्षारोपण से बढ़कर पृथ्वी पर कोई दूसरा पुनीत कार्य नहीं-प्रधान मोहम्मद इरफान”