
बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में इंस्ट्राग्राम पर आत्महत्या का लाइव देकर युवक होटल के कमरे में फंदे पर झूल गया। घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। आत्महत्या के लाइव वीडियो के दौरान मोबाइल पर कई फोन भी उसे रोकने के लिए आए, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया।
जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय युवक ने एक होटल के कमरे पर चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। होटल संचालक की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, फोरेंसिक टीम के आने तक कमरा सील कर दिया गया है
थाना बदौसा के धोबिन पुरवा पियार गांव निवासी राहुल कुमार पुत्र भगवानदीन गुरुवार की सुबह बांदा रोड स्थित एक होटल पर कमरा नंबर छह में ठहरा था। दोपहर को होटल के एक कर्मी द्वारा दरवाजा को खटखटाया गया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आ सकी।
39,828 total views