
गोरखपुर जिले में गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक झोलाछाप ने महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग परीक्षण किया। लड़की होने की जानकारी पर गर्भपात की दवा खिलाई। रक्तस्राव ज्यादा होने पर खुद की क्लीनिक में भर्ती कर पांच दिनों तक इलाज किया। स्थिति बिगड़ने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां पर मंगलवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के ससुर ने पुलिस को तहरीर देकर झोलाछाप के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी टोला फैलहवा घाट निवासी गौरीशंकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि क्षेत्र के भटहट रोड के मलंग स्थान पर एक क्लीनिक है। संचालक खुद को डॉक्टर बताता है। क्लीनिक पर बेटे गुड्डू की पत्नी सुनीता को इलाज के लिए लेकर गए थे।
इस दौरान झोलाछाप ने बताया कि बहू पांच माह की गर्भवती है। इस दौरान आरोपी ने लिंग परीक्षण कर गर्भ में लड़की के होने की जानकारी दी और गर्भपात की दवा दे दी। दवा खाने के कुछ देर बहू को रक्तस्राव होने लगा। इस पर झोलाछाप ने बहू को क्लीनिक में भर्ती कर लिया।
पांच दिन तक इलाज के दौरान हालत और गंभीर होती गई। इसपर झोलाछाप ने बहू को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाने की बात कही। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मंगलवार को बहू की मौत हो गई।
अधिक खून बहने से महिला से हुई मौत
2,572 total views