
महायोजना 2031 के तहत केडीए बोर्ड से जो कार्ययोजना पास की गई है, उसके तहत अगल आठ वर्षों में शहरियों को बसाने के लिए 29514 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी। अनुमान लगाया गया है कि इसके लिए महानगर से जुड़े आसपास के करीब 200 गांवों से जमीनों का हस्तांतरण किया जा सकता है।
महायोजना के अनुसार वर्तमान में महानगर का विकसित क्षेत्र 48503.40 हेक्टेयर है। शहर के विस्तार को लेकर बनाई गई कार्ययोजना में आवासीय क्षेत्र का हिस्सा करीब 36 प्रतिशत रखा गया है। इसके अलावा व्यापारिक, कार्यालय, जनसुविधा केंद्र, औद्योगिक क्षेत्र, यातायात व्यवस्था, पार्क व खुला स्थान के लिए भी अलग-अलग मानक बनाया गया है। बताया गया है कि वर्ष 2011 से लेकर 2031 के बीच महायोजना क्षेत्र के अंतर्गत कुुल जनसंख्या 51.65 लाख तक बढ़ जाएगी। इसमें बढ़ी हुई जनसंख्या 15.89 लाख होगी। महायोजना का यह प्रस्ताव बोर्ड से पास होने के बाद शासन को भेज दिया गया है।
645 total views