
गोंडा।
दुष्कर्म के आरोप में निलंबित दरोगा ने पीड़िता को मुकदमे में सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी दी है। मामले में दुष्कर्म पीड़िता ने कोतवाली नगर में आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला गया है।
शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती को दो साल पहले कोतवाली नगर में तैनात तत्कालीन दरोगा वसी अहमद ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। पीड़िता जब दरोगा पर शादी का दबाव बनाती तो वह टाल देता था। युवती से पीछा छुड़ाने के लिए दरोगा ने आइसक्रीम में जहरीला पदार्थ मिलाकर युवती को खिला दिया था। परिजनों ने समय रहते अस्पताल पहुंचाया तो उसकी जान बच पाई थी।
मामले में युवती की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दरोगा वसी अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वसी को निलंबित भी कर दिया गया था। युवती का आरोप है कि जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी दरोगा ने उसके मोबाइल पर फोन करके मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाने लगा। बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
45,551 total views